बुधवार, 26 दिसंबर 2012

वेद: महान आविष्कारों के स्त्रोत (Great Inventions of Vedic India)-2



India is the cradle of the human race, the birthplace of human speech, the mother of history, the grandmother of legend and the great grand mother of tradition.
-Mark Twain
भारतभूमिमानव प्रजाति की पालनकर्ता है, मानवीय वाणी की जन्मस्थली है, इतिहास की माता है, दिव्य-गाथाओं की दादी है और परमपराओं की पर-दादी है।
-मार्क ट्वेन

समय की गणना के लिए प्राचीन भारतीयों ने दुनिया को समय की सबसे छोटी इकाई से लेकर सबसे बड़ी इकाई प्रदान की:



UnitEquivalentEquivalent
Krati34,000th of a second
1 Truti300th of a second
2 Truti1 Luv
2 Luv1 Kshana
30 Kshana1 Vipal
60 Vipal1 Pal
60 Pal1 Ghadi24 minutes
2.5 Gadhi1 Hora1 Hour
24 Hora1 Divas1 Day
7 Divas1 Saptaah1 Week
4 Saptaah1 Maas1 Month
2 Maas1 Rutu (season)
6 Rutu1 Varsh1 Year
100 Varsh1 Shataabda1 Century
10 Shataabda1 Sahasraabda10 Centuries or 1000 Years
432 Sahasraabda1 Yuga4320 Centuries or 432000 Years
10 Yuga1 Mahayuga43200 Centuries or 4320000 Years
1000 Mahayuga1 Kalpa43200000 Centuries or 4.32 Billion Years

भारतीय काल गणनाओं में तीन chronologies आज तक प्रचलित है:
1.   कलिय्ब्दा: जो कलियुग के शुरू होने के साथ शुरू होती है, यानी 5107 वर्ष पुरानी।
2.   कल्पब्दा: जो वर्तमान कल्प "श्वेतवर कल्प" के शुरुआत के साथ शुरू होती है यानी 1,971,221,107 वर्ष पुरानी।
3.   सृश्ब्द: जो ब्रह्माण्ड के निर्माण के साथ शुरू होती है यानी 155,521,971,221,107 वर्ष पुरानी।
अभी बहुत सी ऐसी काल-गणना प्रणालियाँ हैं जो इसाई क्रोनोलोज़ी से बहुत पुरानी हैं:

ChronologyAntiquity in years
Roman2,753
Greek3,576
Turkish (new)4,294
Chinese (new)4,360
Hindu (Kalyabda)5,106
Jewish5,764
Iran (new)6,008
Turkish (old)7,610
Egyptian28,667
Iran (old)189,971
Chinese (old)96,002,301
Hindu (Kalpābda)1,971,221,106
Hindu (Sŗşābda)155,521,971,221,106

पश्चिम में Hippocrates (460 – 377 BC) को Father of Medicine कहा जाता है लेकिन उनसे पहले 500 BC में महर्षि चरक ने एक प्रसिद्ध किताब 'चरक संहिता' लिखी थी। चरक-संहिता विस्तार से 8 मुख्य चिकित्सीय नियमों का वर्णन करती है -
1.   आयुर्वेद
2.   शल्य-चिकित्सा (surgery)
3.   शालक्य-चिकित्सा (head, eye, nose, throat)
4.   काया-चिकित्सा (mental health)
5.   कौमार्यभ्रुत-चिकित्सा (pediatrics)
6.   अगाड़-चिकित्सा (toxicology)
7.   रसायन तंत्र (Pharmacology)
8.   वाजीकर्ण तंत्र (reproductive medicine)
इसके अलावा चरक ने अपनी किताब चरक-संहिता में Anatomy की जानकारी भी बहुत विस्तार से लिखी ,जिसमें ह्रदय और परिसंचरण तंत्र की कार्य-प्रणाली का विस्तृत वर्णन सम्मिलित है।
चरक को अरब और roman दोनों जगहों पे medical authority के रूप में सम्मान मिलता है।


Acharya Charak: Worlds first Physician

शल्य-चिकित्सा: 300 प्रकार की शल्य-क्रियाएं और 25 प्रकार के शल्य उपकरण (Surgery: 300 different types Operations, and 125 Surgical Instruments):

भारतीय विद्वान वो पहले लोग थे जिन्होंने विच्छेदन (amputation),सिजेरियन(cesarean surgery) और कपाल शल्य(cranial surgery) को व्यवहारिकता में लाया।
महर्षि सुश्रुत ने सर्वप्रथम 600 BC  में गाल की त्वचा का उपयोग नाक,कान ,होंठ के आकार को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी (plastic surgery) में किया।
उन्होंने अपने निबंध सुश्रुत-संहिता में निम्न 8 प्रकार की शल्य चिकित्सायों का वर्णन किया है:
1.आहार्य (extracting solid bodies),
2.भेद्य (excision),

3.इश्य (probing),
4.लेख्य (sarification),
5.वेध्य (puncturing),
6.विस्राव्य (extracting fluids)
7.सिवया (suturing)

सुश्रुत ने 300 से भी ज्यादा शल्य क्रियाओं जैसे extracting solid bodies, excision, incision, probing, puncturing, evacuating fluids and suturing का अविष्कार किया।
भारतीय वे पहले लोग थे जिन्होंने amputations (ख़राब अंग को ऑपरेशन से अलग करना), caesarean (ऑपरेशन से प्रसव कराना), cranall surgeries (खोपड़ी का ऑपरेशन) 42 विधियों से सफलता पूर्वक किया। उन्होंने 125 प्रकार के शल्य उपकरणों का उपयोग किया जैसे scalpels, lancets, needles, catheters आदि।
यहाँ तक कि सुश्रुत ने non-invasive surgical treatments (बिना चीर-फाड़ के ऑपरेशन) , प्रकाश किरणों और ऊष्मा की सहायता से किया।
सुश्रुत और उनकी टीम ने जटिल operatios जैसे मोतियाबिंद(cataract), कृत्रिम अंग(artificial limbs), प्रसव(cesareans), अस्थि-भंग(fractures), मूत्राशय की पथरी(urinary stones), प्लास्टिक सर्जरी (plastic surgery) और  मस्तिष्क सर्जरी(brain surgeries) भी किये।
चाणक्य के 'अर्थशास्त्र' में पोस्ट-मोरटम(Post mortems) और 'भोज-प्रबंध' में मस्तिष्क सर्जरी(brain surgeries) के बारे में लिखा है कि राजा भोज 2 surgeons ने कैसे मस्तिष्क की गाँठ का सफलता पूर्वक शल्य उपचार किया।

Acharya Sushrut: Worlds first Surgen

योग: शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य (Yoga - Health of the Body and Mind):

महर्षि पतंजलि ने योग-सूत्र में, स्वस्थ रहने के लिए शारीरिक और मानसिक व्यायाम की विपुल विधियां बतायीं।
व्यायाम से परे योग का अर्थ होता है स्व-अनुशासन।
महर्षि पतंजलि के अनुसार मानव के शरीर  में कई मार्ग(channels) होते हैं जिन्हें 'नाड़ी' कहते हैं और कई केंद्र होते हैं जिन्हें 'चक्र' कहते हैं। यदि इन पर नियंत्रण पा लिया जाये तो शरीर में छिपी ऊर्जा निखर आती है, इस उर्जा को कहते हैं 'कुंडलीनी'.
कुंडलीनी के जागरण से वो शक्तियां भी हमारे अन्दर आ जाती है जो सामान्य मनुष्य के वश के बाहर होती हैं।
Acharya Patanjali

योग के चरण:(Stages of Yoga)
1.   यम (universal moral commandments)
2.   नियम (self-purification through discipline)
3.   आसन (posture)
4.   प्राणायाम (breath-control)
5.   प्रत्याहार  (withdrawal of mind from external objects)
6.   धारणा (concentration)
7.   ध्यान  (meditation)
8.   समाधी  (state of super-consciousness)


आयुर्वेद: दीर्घायु की विज्ञान (Ayurveda - the Science of Longevity):

आयुर्वेद का शाब्दिक अर्थ होता है: आयु-LIfe , वेद -Knowledge.
अन्य उपचार पद्धतियों की तरह आयुर्वेद 'रोग के लक्षण' पर काम नहीं करता बल्कि 'रोग के कारण' को दूर करने पे काम करता है।
आयुर्वेद में अनेक प्रकार की प्राकृतिक औषधियां आती है। आयुर्वेद में सरल से लेकर जटिल रोगों के समूल इलाज के लिए असंख्य जड़ी बूटियों का वर्णन है।

Ayurved

भरतनाट्यम (Bharatanatyam):

भरतनाट्यम सबसे पुरानी नृत्य कला (the oldest of the classical dance forms of India) है।लगभग 2000 वर्ष पुरानी।
भरतनाट्यम से ही अन्य सभी प्रकार की नृत्य कलाओं का जन्म हुआ।
संगीत,अभिनय,काव्य,प्रतिमा-रूपण,साहित्य के अनुपन संयोजन वाली ये कला हजारों वर्षों से शरीर, मन और आत्मा को अभिव्यक्त करने का मंचन करती रही है।

Bharatnatyam

मार्शल आर्ट्स की माता (Mother of Martial Arts):

बोद्धिधर्मा, एक भारतीय बौद्ध भिक्षुक ने 5वीं  सदी में 'कलारी' को जापान और चीन में प्रचलित किया। उन्होंने अपनी विद्या के मंदिर में सिखाई उस मंदिर को आज Shaolin Temple कहते हैं।
चीन के लोग उन्हें पो-टी-तामा बुलाते थे।उनकी सिखाई विद्या भविष्य में कराटे, जुडो और कुंग फू  के नाम से विकसित हुयी।
Martial Art

विभिन्न ग्रंथों में जगह जगह पर बहुत सारे अस्त्र-सस्त्र का वर्णन आता है जैसे:
  • इन्द्र अस्त्र
  • आग्नेय  अस्त्र
  • वरुण  अस्त्र
  • नाग   अस्त्र
  • नाग  पाशा
  • वायु  अस्त्र
  • सूर्य  अस्त्र
  • चतुर्दिश अस्त्र
  • वज्र  अस्त्र
  • मोहिनी  अस्त्र
  • त्वाश्तर  अस्त्र
  • सम्मोहन / प्रमोहना  अस्त्र
  • पर्वता  अस्त्र
  • ब्रह्मास्त्र
  • ब्रह्मसिर्षा  अस्त्र
  • नारायणा  अस्त्र
  • वैष्णव अस्त्र
  • पाशुपत  अस्त्र
ब्रह्मास्त्र ऐसा अस्त्र है जो अचूक होता है।
ब्रह्मास्त्र के सिद्धांत को समझने के लिए हम एक Basic Weapon - चतुर्दिश अस्त्र का अध्ययन करते हैं जिसके आधार पर ही अन्य अस्त्रों का निर्माण किया जाता है।
चतुर्दिश अस्त्र:


संरचना:
१.तीर (बाण)के अग्र सिरे पे ज्वलनशील रसायन लगा होता है, और एक सूत्र के द्वारा इसका सम्बन्ध तीर के पश्च सिरे पे बंधे बारूद से होता है.
२.तीर की नोक से थोडा पीछे चार छोटे तीर लगे होते हैं उनके भी पश्च सिरे पे बारूद लगा होता है.
कार्य-प्रणाली:
१.जैसे ही तीर को धनुष से छोड़ा जाता है, वायु के साथ घर्षण के कारण,तीर के अग्र सिरे पर बंधा ज्वलनशील पदार्थ जलने लगता है.
२.उस से जुड़े सूत्र की सहायता से तीर के पश्च सिरे पे लगा बारूद जलने लगता है और इस से तीर को अत्यधिक तीव्र वेग मिल जाता है.
३.और तीसरे चरण में तीर की नोक पे लगे, 4 छोटे तीरों पे लगा बारूद भी जल उठता है और, ये चारों तीर चार अलग अलग दिशाओं में तीव्र वेग से चल पड़ते हैं.

दिशा-ज्ञान की प्राचीन जडें (Ancient root of Navigation):

navigation का अविष्कार 6000 साल पहले सिन्धु नदी के पास हो गया था। अंग्रेजी शब्द navigation, संस्कृत से बना है: navi -नवी(new); gation -गतिओं(motions).

मोक्ष्यपातं: सांप-सीढी का खेल (Mokshapat: Snake and Ladder had its origin in India):

सांप-सीढ़ी का  खेल भरत में 'मोक्ष पातं' के नाम से बच्चों को धर्म सिखाने के लिए खेलाया जाता था।
जहां सीढ़ी मोक्ष का रास्ता है और सांप पाप का रास्ता है।
इस खेल की अवधारणा 13वीं सदी में कवि संत 'ज्ञानदेव' ने दी थी।
मौलिक खेल में जिन खानों में सीढ़ी मिलती थी वो थे- 12वां खाना आस्था का था, 51वां खाना विश्वास का, 57वां खाना उदारता का, 76वां  ज्ञान का और 78वां  खाना वैराग्य का था।
और जीन खानों में सांप मिलते थे वो इस प्रकार थे- 41 वां खाना अवमानना का, 44 वां खाना अहंकार का, 49 वां खाना अश्लीलता का, 52 वां खाना चोरी का, 58 वां खाना झूठ का, 62 वां खाना शराब पीने का, 69 वां खाना उधर लेने का, 73 वां खाना हत्या का , 84 वां खाना क्रोध का, 92 वां खाना लालच का, 95 वां खाना घमंड का ,99 वां खाना वासना का हुआ करता था। 100वें  खाने में पहुचने पे मोक्ष मिल जाता था।
1892 में ये खेल अंग्रेज इंग्लैंड ले गए और सांप-सीढ़ी नाम से प्रचलित किया।

Mokshya-Patam

पांसा (Dice):

काफी पुराने पुरातात्विक प्रमाण मिले हैं जिसमें हड़प्पा की खुदाई में कई स्थानों पर (Kalibangan, Lothal, Ropar, Alamgirpur, Desalpur and surrounding territories) Oblong (लम्बे) पांसे मिले हैं। उनमें से कुछ ईसा से 3 सदी पहले के हैं। पांसों के प्रमाण ऋग्वेद और अथर्ववेद में मिलते हैं।

A die found in excavations at a Harappan period site.
Note that the six is not opposite the one
Krishna and Radha playing chaturanga
on an 8x8 Ashtāpada

शतरंज का खेल (The Game of Chess):

शतरंज के खेल का अविष्कार भारत ने किया था , इसका मौलिक नाम 'अष्ट-पदम्' था।
उसके बाद आज से 1000 साल पहले ये खेल 'चतुरंग' नाम से खेला जाने लगा और फिर 600 AD में Persians के द्वारा इसका नाम शतरंज रखा गया।
Map showing origin and diffusion of chess from India
to Asia, Africa, and Europe, and the changes
in the native names of the game in corresponding places and time

ताश का खेल (The Game of Cards):

ताश के खेल की शुरुआत भारत में हुयी थी उसका मूल नाम 'क्रीडा पत्रं' था।
पत्ते कपड़ों के बने होते थे जिन्हें गंजिफा कहा जाता था। ये एक शाही खेल था, इस मूल खेल में कई परिवर्तन होते गए और आज का 52 पत्तों वाला खेल निष्काषित हुआ।
Krida-Patram



इन महान देनों के साथ साथ वेद प्राचीन भारत की सुव्यवस्थित सभ्यता के प्रमाण भी हैं।

·         मानव पुस्तकालय में प्राचीनतम किताब ऋग्वेद (The oldest book in the library of humans is the Rigveda)

·         विश्व की सबसे पहली सभ्यता (The Worlds Oldest Living Civilization)

·         प्राचीनतम सुव्यवस्थित भाषा (Oldest Systematic Language)

·         श्रुति को UNESCO द्वारा धरोहर घोषित करना (Oral tradition of Vedic Chanting is declared an intangible heritage of humanity by UNESCO)

First Air-Craft Designed by Maharshi Bhardwaj

महर्षि भरद्वाज द्वारा विमानों का अविष्कार,वात्सायन द्वारा  कामसूत्र लेखन,कपिल मुनि द्वारा एलियन का वर्णन ऐसी अन्य बहुत सी बातें वेदों में है जिनका जिक्र कभी ख़त्म नहीं हो सकता।